Search

चक्रधरपुर : हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बताया गया हिन्दी भाषा का महत्व

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : हिन्दी दिवस के अवसर पर गुरुवार को चक्रधरपुर में कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर हिन्दी दिवस मनाया गया. मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्यालय प्रांगण में चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक एजे राठौर ने हिन्दी भाषा के महत्व को बताते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा पाठ कराया गया. इस दौरान उपस्थित सभी ने अपना अधिकांश कार्याल का कार्य राजभाषा हिंदी में करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) राजीव शुक्ला, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. ऋषभ सिन्हा, राजभाषा विभाग के सभी सदस्य के अलावे रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mini-liquor-factory-busted-in-sidgora-liquor-worth-five-lakhs-seized/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच लाख की शराब जब्त

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

[caption id="attachment_758506" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/ckp-hindi-diwas-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते छात्र-छात्राएं[/caption] वहीं चक्रधरपुर के जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में गुरुवार को हिन्दी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास कुमार ने हिन्दी भाषा के उत्पत्ति व महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक गीत नृत्य, कविता, नाटक इत्यादि की प्रस्तुति दी. जिसे खूब सराहा गया. इस मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर डा. अरुण कुमार समेत अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.   इसे भी पढ़ें :करीम">https://lagatar.in/karim-city-college-jamshedpur-army-of-unemployed-seen-in-employment-fair/">करीम

सिटी कॉलेज जमशेदपुर : रोजगार मेले में दिखी बेरोजगारों की फौज
[wpse_comments_template]      
Follow us on WhatsApp